धनबाद: जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस को 100 नई दोपहिया गाड़ियां उपलब्ध कराई गई हैं। राज्य सरकार के सहयोग से मिले इन वाहनों का इस्तेमाल अब थाना स्तर पर गश्त के लिए किया जाएगा। पुलिस इन बाइकों के जरिए उन इलाकों में भी तेजी से पहुंच सकेगी, जहां पहले बड़े वाहन पहुंचने में कठिनाई होती थी। इससे न सिर्फ अपराधियों पर लगाम लगेगी, बल्कि आम जनता को भी राहत और सुरक्षा का नया भरोसा मिलेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इन दोपहिया वाहनों से अब पुलिस की मौजूदगी हर गली-मोहल्ले और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का नया मॉडल तैयार करेगी, जहां पुलिस त्वरित प्रतिक्रिया दे सकेगी। विशेष रूप से झरिया, बरवाअड्डा, बैंक मोड़ जैसे क्षेत्रों में इन बाइकों की तैनाती से अपराध नियंत्रण को नई ताकत मिलेगी।
हर बाइक पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो वायरलेस सेट और हेलमेट से लैस होंगे। इन वाहनों के माध्यम से न केवल नियमित निगरानी की जाएगी, बल्कि पुलिस अब नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद भी करेगी। गश्त पर निकली टीमें स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानेंगी और सुझाव भी लेंगी। यह जुड़ाव पुलिस और जनता के रिश्तों को और मजबूत करेगा।
शहर की सड़कों पर अब दिन-रात पुलिस की दोपहिया गश्त दिखाई देगी। यह नई व्यवस्था अपराधियों के लिए सख्त संदेश है, वहीं नागरिकों के लिए यह एक भरोसेमंद कदम। तेज रफ्तार, चौकस निगाह और हर मोड़ पर सतर्कता—धनबाद पुलिस की यह नई पहल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा देगी।