कार्यक्रम के दौरान चैम्बर के दिवंगत पूर्व अध्यक्षों के परिवार के प्रमुख सदस्य किये जायेंगे सम्मानित*
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अपने प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के तहत 24 जून को संध्या 4.15 बजे से कुडी मोहंती ऑडिटोरियम, जुस्को स्कूल, रंकिनी मंदिर के सामने, कदमा में टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन ष्म्ंेजमतद प्दकपं ं ांसमपकवेबवचम व िव्चचवतजनदपजपमे दृ श्रंउेीमकचनत जीम विबंस चवपदजष् विषय पर कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियों को संबोधित करते हुये अपने अनुभवों को साझा करेंगे। इस दौरान उनके साथ टाटा स्टील के अन्य वरीय पदाधिकारी उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री सुंदर रामम एवं टाटा स्टील के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि सिंहभूम चैम्बर ने अपने प्लेटिनम जुबिली समारोह के तहत विभिन्न राजनैतिक, औद्योगिक एवं व्यवसायिक तथा जमशेदपुर एवं इसके आसपास के इलाकों के साथ ही झारखण्ड राज्य के विकास के कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसका उदघाटन समारोह 25 मई को लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी कर कमलों से संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम में देश के विकास में पूर्वी भारत की मजबूत स्थिति जिसका प्रमुख केन्द्र जमशेदपुर पर विस्तृत चर्चा भी होगी और टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक श्री टी.वी. नरेन्द्रन इस विषय पर अपने ज्ञान एवं अनुभवों से कोल्हान के व्यवसायी उद्यमियांे को रूबरू करायेंगे। यह एक महत्वपूर्ण विषय है जब भारत में व्यापार और उद्योग का जोरशोर से चहुंमुखी विकास हो रहा है और भारत के हर मेहनतकश व्यापारी और उद्यमी बुलंदियों को छू रहा है परंतु उसके अनुरूप प्राकृतिक संसाधनों, मानव प्रतिभा और औद्योगिक विरासत से समृद्ध यह क्षेत्र जमशेदपुर में विकास की रफ्तार को विकास देने पर चर्चा होगी।
उपाध्यक्ष पुनीत कांवटिया एवं सचिव अंशुल रिंगसिया ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान चैम्बर के दिवंगत पूर्व अध्यक्षों जिनकी बदौलत चैम्बर आज इस पड़ाव तक पहुंचा है के परिवार के प्रमुख सदस्य को भी सम्मानित किया जायेगा।
चैम्बर के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनिल रिंगसिया ने कोल्हान के सभी व्यवसायी एवं उद्यमियों से आग्रह किया है कि वे इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में अवश्य आयें और देष के प्रसिद्ध सीईओ के अनुभवों से लाभान्वित हों।