Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

तुलियाबेड़ा में युवक की संदिग्ध स्थिति में डूबने से मौत, सिर पर चोट के निशान मिले

घर से निकलने के बाद नहीं लौटा था रोहित, तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी

जमशेदपुरः एमजीएम थाना क्षेत्र के तुलियाबेड़ा में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। मृतक की पहचान रोहित लामाय के रूप में हुई है, जो तुलियाबेड़ा का ही रहने वाला था। रोहित शनिवार सुबह घर से निकला था लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव को तैरते देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई कार्तिक लामाय ने बताया कि रोहित के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और वह उसके साथ ही रहता था।

कार्तिक ने यह भी बताया कि तालाब में पानी बहुत कम था, ऐसे में रोहित का डूबना संदिग्ध प्रतीत होता है। साथ ही, शव पर खासकर सिर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Post

You Missed