दुमका समारोह भवन में राजद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को बताया कि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. अमेन्द्र कुमार जादव को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया जो की विधिगत तरीके से नहीं हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की आवाज को नहीं सुना गया उनकी आवाज को दबा कर पुरी प्रक्रिया को पूरा किया गया नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सपा से खड़े होकर चुनाव से लड़ा और उनकी सदस्यता सहीं रूप – ढंग से राजद में नहीं होने के बावजूद उनको एक तरफ़ा जिला अध्यक्ष चुना गया जो कि विधिगत नियमों के विपरीत है। इन चुनाव प्रक्रिया से 11.06.2025 दिन बुधवार को किया गया इस प्रक्रिया में अंध्रुनी साठगाठ और प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक साठ-गाठ करके पुरी चुनाव प्रक्रिया को ध्वस कर झूठी निर्विरोध परिणाम बताया गया अगर यही रवैया रहा तो दुमका जिला में आने वाले समय राजद का जानाधार घटती जाएगी और दुमका जिला में राजद विलुप्त होते जाएगी इस पर जमीनी स्तर पर जांच की मांग कार्यकर्ताओं ने किया है और सक्रिय कार्यकर्ताओं को न्यय दिलाने की क्षमता पूर्व और वर्तमान जिला अध्यक्ष में नहीं है। हाल ही में घोषित राजद जिला अध्यक्ष चुने जाने पर राजद के कार्यकर्ताओं के अंदर से असंतोष दिखाई दे रहा है।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ. अमेन्द्र कुमार जादव को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई*
