मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा ने “ सरकारी विद्यालय में अमृतधारा एवं जूस वितरण” पहल की शुरुआत बुधवार, 7 मई 2025 को की। समारोह जमशेदपुर के बागबेरा, परसुडीह और सोनारी के विभिन्न सरकारी स्कूलों और मंदिर के पास में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने की, जिन्होंने अमृतधारा को आधिकारिक रूप से जनता को समर्पित किया, जिसमें स्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के लिए शाखा की निरंतर प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर शाखा सचिव विजय सोनी, मनीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संस्थापक अध्यक्ष सुगम सरायवाला, उमंग अग्रवाल (अमृतधारा संयोजक), शिव चौधरी, सौरव अग्रवाल, महेश अग्रवाल के साथ-साथ संगठन के अन्य सम्मानित सदस्य और स्वयंसेवक भी मौजूद थे।
इस पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में छात्रों और आम जनता को ताज़गी देने वाला और स्वास्थ्यवर्धक जूस उपलब्ध कराना है, जिससे स्वास्थ्य, जलयोजन और सामुदायिक देखभाल को बढ़ावा मिले। शाखा सामाजिक उत्थान के अपने दृष्टिकोण के तहत सेवा-उन्मुख गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना जारी रखती है।

