Breaking
Thu. Nov 13th, 2025

विश्व हिन्दू परिषद और सनातन उत्सव समिति के उग्र विरोध के बाद कदमा स्थित डीबीएमएस हाईस्कूल प्रबंधन झुक- शिक्षिका ने जबरन रक्षासूत्र हटाने वाले मामले मे मांगी माफी,

कदमा बाजार के समीप स्थित डीबीएमएस हाईस्कूल की शिक्षिका ने कई हिंदू छात्रों के कलाई पर बंधी रक्षासूत्र को जबरन काटकर हटवाया था जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद और सनातन हिन्दू समिति को अभिभावक और अन्य माध्यम से प्राप्त हुई, इसके पूर्व मे भी कई छात्रों द्वारा माथे पर तिलक हटाने को लेकर भी शिकायत विहिप को मिली थी , इस बार मामले की गंभीरता को देखते हुए विहिप जमशेदपुर महानगर और सनातन उत्सव समिति के सदस्यगण सभी डीबीएमएस स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन से कडा विरोध जताया , जहां मामला सही पाया गया और शिक्षिका के विरुद्ध कडी कारवाई करने की अविलंब मांग की गई , फिलहाल स्कूल प्रबंधन के तरफ से छात्रों के हाथों से रक्षासूत्र कटवाने वाली शिक्षिका द्वारा लिखित मे माफी मांगी गयी और दोबारा ऐसी घटना नही घटने का आश्वासन भी दिया गया , विहिप और सनातन उत्सव समिति द्वारा यह निश्चित किया गया कि पीड़ित छात्रों पर किसी भी प्रकार कोई कार्रवाई स्कूल प्रबंधन के तरफ से नही किया जायेगा अन्यथा बडे पैमाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिंदू संगठन आंदोलन खडा करेंगे , स्कूल हमारे गुरूकुल की तरह है जहां गुरू का कार्य सनातन संस्कार और संस्कृति छात्रों को सिखाना होता है ,पर विगत कुछ वर्षों से नया प्रचलन देखने को मिला है, कि हमारे विद्यालय से गुरूकुल की पंरपरा को नष्ट किया जा रहा है, जिससे भविष्य के छात्र अपनी सनातन संस्कृति से दूर होता चला जाये इसपर रोक लगाना आवश्यक है विहिप और सभी हिंदू संगठन इसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है , मौके पर विहिप के सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, विहिप की टीम समेत सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहे ।

Related Post