Breaking
Sun. Aug 17th, 2025

बोकारो में लगातार दो हत्याओं से फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी

बोकारो:जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के रामगढ़-बोकारो हाईवे पर खेदाडीह के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या की गई थी और शव को हाईवे के किनारे फेंक दिया गया था। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के गांवों और बस्तियों में जाकर युवक की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में चार अज्ञात हमलावरों ने एक ईंट भट्ठा मालिक की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। लगातार दो दिनों में दो हत्याओं की वारदातों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस जल्द ही दोनों घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने में सफल होगी।

Related Post