पोटका विधायक संजीव सरदार के अनुशंसा पर झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से करोड़ रुपया की लागत से पोटका प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तिरिलडीह, टोला भुरसाडीह मे पीसीसी पथ निर्माण, गांव लेड़ोकोचा में धुमकूड़िया भवन निर्माण, हितवासा गांव में धूमकुड़िया भवन निर्माण, एवं गांव दांमाकी-बांगो मुख्य पथ से एदेलगाजाड़ पीसीसी पद निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को विधायक संजीव सरदार के द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत से रूप से किया गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बरसों से इस सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मांग था कि कहीं ना कहीं विकास हो। इसलिए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इसके पहले विकास नहीं हो पाया था वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा निर्देश पर विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभान्वित करवा कर आगे बढ़ने का जो सच है यह काफी सराहनीय है। इस तरह सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में शिलान्यास के मौके पर पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू, मुखिया मीरू सरदार ,ग्राम प्रधान वकील बास्के, डासो टुडू, नरसिंह सरदार, श्याम चरण हांसदा, उदय बास्के, बोड़ो हांसदा, महेश्वर बास्के, प्रदीप सिंह, हिमांशु सिंह, विश्वनाथ सोरेन, चिन्मय गोप, शुद्ध चरण सरदार, प्रो रंजन सरदार, आदि उपस्थित रहे।
विधायक संजीव सरदार ने पोटका प्रखंड क्षेत्र के चार गांव में पीसीसी पथ निर्माण एवं धुमकूड़िया भवन निर्माण कार्य का किया विधिवत शिलान्यास। ।
