जमशेदपुर । बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित चूना भट्ठा के पास एक 42 वर्षीय महिला ने गुरुवार शाम आत्महत्या कर ली। परिजन इसे मानसिक बीमारी से जुड़ा मामला बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत चूना भट्ठा के पास रहने वाली ज्योति देवी (42) ने गुरुवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में परिजन उन्हें एमजीएम अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतका के पति उदय चंद्र चौरसिया ने बताया कि वे शाम करीब चार बजे साकची बाजार सामान लेने गए थे। करीब 6 बजे उनकी पत्नी ने उन्हें फोन कर मौसी के घर जाने की बात कही, जिस पर उनके बेटे ने छोड़ने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद ज्योति देवी करीब 6:30 बजे कमरे में जाकर सोने की बात कहकर अंदर से दरवाजा बंद कर लीं।
घर में उस वक्त उनका बड़ा बेटा दूध लाने गया था, और छोटा बेटा टीवी देख रहा था। इसी दौरान ज्योति देवी ने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा ली। घटना के बाद छोटा बेटा घबराकर पिता को फोन किया। उदय चंद्र जब घर पहुँचे तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा और पत्नी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए।
उदय चंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थीं, लेकिन उनकी स्थिति इतनी गंभीर नहीं थी कि आत्महत्या कर लें। उनका कहना है कि घटना बेहद चौंकाने वाली है। मृतका के पति बर्मामाइंस में पान की दुकान चलाते हैं और घटना के समय वे दुकान पर ही थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।