Breaking
Thu. May 8th, 2025

शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपी मोहम्मद जहांगीर उर्फ जुगनू गिरफ्तार

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर वर्षों तक यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान जमशेदपुर के मानगो चेपा पुल के पास रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर उर्फ जुगनू के रूप में हुई है।

युवती द्वारा 23 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि मोहम्मद जहांगीर उर्फ जुगनू ने कई वर्षों तक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। जब युवती ने उससे विवाह की बात की, तो आरोपी ने साफ तौर पर इंकार कर दिया और अब वह किसी अन्य लड़की से शादी करने की योजना बना रहा है।

आरोप के अनुसार, आरोपी ने भरोसे का फायदा उठाकर शारीरिक और मानसिक शोषण किया। पीड़िता ने इस धोखे और उत्पीड़न से परेशान होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

कपाली ओपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी मोहम्मद जहांगीर उर्फ जुगनू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आगे की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं। मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है।

Related Post