Breaking
Wed. May 7th, 2025

वाई जमशेदपुर ने एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल में जगाई उद्यमिता की चिंगारी

यंग इंडियंस (Yi) जमशेदपुर के उद्यमिता वर्टिकल और थलिर स्टेकहोल्डर ने मिलकर एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल में एक प्रेरणादायक उद्यमिता सत्र का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 11वीं और 12वीं के 150 से अधिक छात्र शामिल हुए।

श्री विवेक डेबुका, चेयर – उद्यमिता वर्टिकल, ने छात्रों को बताया कि व्यवसाय शुरू करने में सबसे जरूरी चीज समस्या सुलझाने की सोच और नवाचार है, पूंजी नहीं।

व्यावसायिक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को समझाया गया कि कैसे उद्यमिता जीवन बदल सकती है। इस सत्र के बाद विद्यालय ने एक Entrepreneurship Club शुरू करने की घोषणा की।

Yi सदस्य श्री सौरभ मित्तल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की इच्छा जताई।

Related Post