Breaking
Wed. May 7th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुये स्कूलों के समय को कम करने हेतु उपायुक्त का कराया ध्यानाकृष्ट

सिंहभूम चैम्बर ने अप्रेल महीने की भीषण चिलचिलाती गर्मी को देखते हुये बच्चों के स्कूलों के समय को कम करवाने हेतु स्कूलों को उचित दिशा निर्देशित जारी करने के लिये पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. का पत्र के माध्यम से ध्यानाकृष्ट कराया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस वर्ष अप्रेल के महीने में ही भीषण गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और पूरे झारखण्ड राज्य के साथ ही जमशेदपुर में भी कड़ी चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी के मद्देनजर चैम्बर ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, भा.प्र.से. को पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुये इसके लिये त्वरित कदम उठाये और स्कूलों के समय में परिवर्तन कर समय को घटाने के लिये स्कूल प्रबंधनों को दिशा निर्देशित जारी करें ताकि बच्चे स्कूलों से जल्दी छूटकर जल्दी घर को जा सके और इस जानलेवा चिलचिलाती गर्मी से बच सके।

 

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि जमशेदपुर में दिनभर चिलचिलाती गर्मी की लहर काफी चिंताजनक है और बच्चे स्कूलों में तथा आने-जाने के क्रम में बेहोश हो रहे हैं या बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसलिये चैम्बर ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुये स्कूलों के समय को कम करवाने हेतु उपायुक्त पूर्वी से आग्रह किया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पहले भी ऐसी परिस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते रहा है।

चैम्बर के अन्य पदाधिकारीगणों उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी उपायुक्त से सादर आग्रह किया है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुये स्कूलों के समय को कम करवाया जाय।

Related Post