Breaking
Wed. May 7th, 2025

तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बोड़ाम थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चांडिल कॉलेज के छात्र की जान चली गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया।

घटना बोड़ाम थाना अंतर्गत चिमटा गांव के पास की है। बताया गया कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिलयामा गांव से तीन युवक—बादल सिंह (21), रवि रजत और मदन सिंह—बाइक से हाथी खेड़ा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान चिमटा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चला रहे बादल सिंह को मृत घोषित कर दिया। बादल सिंह चांडिल कॉलेज का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ मंदिर दर्शन को निकला था।

वहीं, रवि रजत और मदन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ मंदिर जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था। मामले की जांच जारी है।

Related Post