जमशेदपुर। सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह नदी में सोमवार को नहाने गए तीन किशोरों में से दो की डूबने की आशंका से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तीसरे किशोर ने किसी तरह बचकर घर लौटकर परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद पूरे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, निखिल महानंद मुखी, सूरज शांडिल और सूरज मछुआ तीनों आपस में दोस्त थे और उनकी उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष बताई जा रही है। तीनों सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाबूडीह नदी में नहाने गए थे। नदी में नहाने के दौरान निखिल और सूरज शांडिल जलकुंभी के साथ खेलने लगे, तभी अचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
साथ मौजूद सूरज मछुआ ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह खुद भी एक पत्थर से टकरा कर घायल हो गया। किसी तरह जलकुंभी का सहारा लेकर सूरज मछुआ बाहर निकला और तत्काल घर जाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बस्तीवासी मौके पर पहुंचे और स्थानीय मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरू की, लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रबानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचित कर दिया गया है और वह मंगलवार को पटना से जमशेदपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया है और सुबह होते ही तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही JNAC के विशेष पदाधिकारी मुकेश भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। निखिल के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है और उसकी मां ठेकेदारी कर घर चलाती हैं। इस दर्दनाक घटना से दोनों पीड़ित परिवारों और पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।