Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी पर सामूहिक ध्वजारोहण और सुंदरकांड पाठ

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में रामनवमी के पावन अवसर पर सामूहिक रूप से वीर बजरंगबली का ध्वज स्थापित किया गया। इस कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी 394 फ्लैटधारकों ने एकजुट होकर संकल्प लिया और पार्क में ध्वज स्थापना की।

धार्मिक अनुष्ठान के तहत विधिपूर्वक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से बजरंगबली का ध्वज स्थापित किया गया। सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि सोसाइटी के सभी निवासी यह मानते हैं कि वीर बजरंगबली उनके रक्षक हैं और उनकी उपस्थिति से सोसाइटी में किसी भी अनहोनी घटना की संभावना समाप्त हो जाती है। इसी श्रद्धा के चलते प्रत्येक वर्ष सामूहिक आयोजन किया जाता है।

इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से विकास सिंह, रजनीश सिंह, आर. के. शरण, अरविंद कुमार सिंह, सुरेश रजक, वाई. पी. शर्मा, वाई. एन. सिंह, भगवान प्रसाद गुप्ता, सूरज प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, ए. के. मैथी, अंकित शर्मा, विजय सिंह, विजन मंडल, ए. के. सिंह, और सपन दास सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

Related Post