Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

खनिज का अवैध परिवहन करते दो हाईवा जब्त*

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खनन टास्क फोर्स द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय की टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाते हुए कोवाली थाना क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर बोल्डर खनिज का परिवहन करते हुए दो हाईवा जब्त किया गया। खनिज का वैध कागजात मांगे जाने पर चालक प्रस्तुत नहीं कर पाये । जब्त वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः 1) JH05CB- 1035, 2) JH05CM- 1284 है। उक्त दोनों वाहनों को कोवाली थाना को सुपुर्द करते हुए अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं ।

Related Post