Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

भारतीय आदिवासी भूमिज- समाज के प्रखंड प्रमुख सुनाराम सरदार के नेतृत्व में पोटका वीडियो के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया।

जमशेदपुर /पोटका

भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के प्रखंड प्रमुख सुना राम सरदार के नेतृत्व में दिनांक 10.3.2025 को विधायक अमित महतो द्वारा शून्य काल में रघु नाथ महतो को चूहाड़ विद्रोह के महा नायक बताते हुए तैलीय चित्र विधान सभा में लगाने की मांग को विरोध करते हुए महामहिन राज्यपाल और मुख्यमंत्री झारखण्ड को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया . क्योंकि इतिहासकारों के द्वारा चूहाड़ विद्रोह का महानायक भूमिज को कहा गया . फर्जी इतिहास के अपना बता कर रघुनाथ महतो को महामंडित करना भूमिज समाज कभी स्वीकार नहीं करेगी. इसलिए झारखण्ड के समर गाथा के लेखक शैलेन्द्र महतो और प्रकाशक के विरुद्ध न्यायालय में केस लंबित भी है .। उसका जब तक अंतिम फैसला नहीं आता तब तक कोर्ट का सम्मान करते हुए धर्य रखना चाहिए.। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सुनाराम सरदार, सुभाष सरदार, कार्तिक सरदार सुभांकर सरदार, युधिष्ठिर सरदार आदि उपस्थित थे.

Related Post