पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह गांव में समाजसेवी सुरजीत कुंडू एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 9वा श्री श्री अष्टम प्रहर हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ के पहले स्वर्गीय लक्खीचरण कुंडू, अशोक कुंडू एवं काशीनाथ कुंडू के फोटो पर फूलों की माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ मुख्य रूप से दुलाल मुखर्जी, सुरजीत कुंडू, पद्मावती कुंडू एव महान साहित्यकार सुनील कुमार दे के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस हरि नाम संकीर्तन में 6 कीर्तन मण्डलीयों ने भाग ली। मौके पर महान साहित्यकार सुनील कुमार दे ने कहां विश्व की शांति, गांव की सुख ,शांति आदि के लिए लोग ज्यादातर गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन करते हैं। एक समय था की चैतन्य महाप्रभु झारखंड राज्य होते हुए उड़ीसा राज्य गए थे, जीसको लेकर प्रत्येक गांव में हरि नाम संकीर्तन का प्रचलन है। हरि नाम संकीर्तन में मौके पर, सुधांशु शेखर मिश्रा, बादल मामा, संजय कुंडू, कृष्णा नंदी भास्कर पाल, गौतम कुंडू, सुभाष मोदी, प्रभास समुई, प्रशांत कुंडू, सीकेत कुंडू, बिनय कुंडू, विश्वजीत मोरल आदि उपस्थित रहे।
वाईट —सुनील कुमार दे–झारखंड के जाने-माने साहित्यकार।