Breaking
Wed. Nov 12th, 2025

खरसावां में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

सरायकेला: खरसावां थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में रहने वाले 46 वर्षीय प्रताप कुमार मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार रात की है, जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह तब हुई जब उनका कमरा भीतर से बंद मिला।

सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ खुलासा

सुबह जब मृतक की पत्नी और पुत्र ने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर उन्होंने दरवाजे की चिटकनी हटाकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि प्रताप कुमार मिश्रा पंखे से चादर के सहारे लटके हुए हैं। परिवार ने तुरंत उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या की आशंका

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिवार के अनुसार, प्रताप मिश्रा ने रात में भोजन के बाद अपने कमरे में चले गए थे और सुबह तक दरवाजा नहीं खुला। मृतक की पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है, और पुलिस सभी संभावित पहलुओं को खंगाल रही है।

Related Post