Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

सड़क हादसे में मुखिया पुत्र की मौत, एक घायल

पोटका।पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाड़तोपा पंचायत की मुखिया अलादी हांसदा के बड़े पुत्र शिवा हांसदा (23) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजनगर से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, शिवा हांसदा अपने तीन साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर राजनगर में सरहुल पर्व मनाने गए थे। रात करीब 10 बजे वे अपने घर लौट रहे थे, तभी पिछली पुलिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई। हादसे में शिवा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सूचना मिलने पर पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सदर अस्पताल भिजवाया। हालांकि, इलाज के दौरान शिवा हांसदा की मौत हो गई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। शिवा हांसदा अपने परिवार का बड़ा बेटा था, उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Post