अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता पुलिस खिलाड़ियों का डीजीपी श्री अनुराग गुप्ता ने बढ़ाया हौसला
डी.जी.पी श्री अनुराग गुप्ता ने कहा राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के झारखंड पुलिस में कार्यरत खिलाड़ियों को कैंप प्रतियोगिता में भागेदारी हेतु विशेष अनुमति प्रदान की जाएगी
झारखंड ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक थे उपस्थित
झारखंड राज्य के झारखंड पुलिस में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता लॉन बॉल्स खिलाड़ियों ने आज पुलिस मुख्यालय, रांची में डी.जी.पी श्री अनुराग गुप्ता (भा. पु. से.) से शिष्टाचार मुलाकात की। श्री अनुराग गुप्ता ने पुलिस में कार्यरत खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया एवं राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के झारखंड पुलिस में कार्यरत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण कैंप , राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागेदारी हेतु विशेष अनुमति करने की बात कही।
ज्ञात हो 28 से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखण्ड में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय खेल में लॉन बॉल महिला फोर्स में झारखंड पुलिस की लवली चौबे,कविता कुमारी.लॉन बॉल्स डबल्स में दिनेश कुमार,सुनील बहादुर ,लॉन बॉल पुरुष फोर्स में आलोक लकड़ा,दिनेश कुमार लॉन बॉल पुरुष सिंगल में सुनील बहादुर ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं लॉन बॉल महिला एकल में सरिता तिर्की लॉन बॉल पुरुष ट्रिपल में आलोक लकड़ा ने रजत पदक जीता था।इसके साथ साथ लॉन बॉल महिला डबल में लवली चौबे,लॉन बॉल महिला ट्रिपल में सरिता तिर्की, कविता कुमारी ने कांस्य पदक जीता था।
डॉ मधुकांत पाठक ने झारखण्ड पुलिस मे कार्यरत सभी विधाओं के खिलाड़ियों के राज्य प्रतियोगिता मे भागीदारी, प्रशिक्षण के लिए अनुमति पऱ चर्चा की ताकि ये खिलाडी राज्य के लिए पदक जीत सकें. उन्होंने राज्य पुलिस मे कार्यरत प्रशिक्षको के बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके स्कील मे सुधार के लिए विशेष आयोजनों औऱ अवसरो के ऊपर भी चर्चा की श्री गुप्ता ने इस पऱ अपनी सहमति व्यक्त करते हुये कहाँ की जो भी योग्य खिलाडी राज्य प्रतियोगिता मे भाग लेकर राज्य के लिए खेलना चाहेंगे उनके लिए इसका अवसर प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहाँ की पुलिस के खिलाड़ियों के राज्य, राष्ट्रीय औऱ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भागीदारी के लिए हर संभव मदद की जाएगी.उन्होंने कहाँ की इस पऱ विस्तृत प्रस्ताव के साथ बैठक के आयोजन करने की आवश्यकता है.