Breaking
Mon. Mar 10th, 2025

*सिंहभूम चैम्बर पहुंचे पान मसाला के थोक व्यापारी*

झारखण्ड सरकार के नोटिफिकेशन के आलोक में पान मसाला की खरीद-बिक्री प्रतिबंधित नहीं – विजय आनंद मूनका*

 

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में जमशेदपुर के सभी क्षेत्रों के पान-मसाला कारोबारियों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कारोबारियों ने अपनी व्यथा बताई और अध्यक्ष विजय आनंद मूनका को इस नोटिफिकेशन के बिन्दुओं से अवगत कराकर इस नोटिफिकेशन के इतर पान मसाला उत्पादों के कारोबारियों को प्रशासन से राहत दिलाने हेतु इसे उचित फोरम/प्रशासन के समक्ष उठाने का आग्रह किया।

 

कारोबारियों ने इस दौरान बताया कि झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन संख्या 16ध्ज्ञींकलं;ैजींद्धध्07.03ध्2025 16;16द्ध दिनांक 17/02/2025 के तहत वैसे गुटखा एवं पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसमें जर्दा एवं निकोटिन मिला हो। और समाचार पत्रों में भी यह प्रकाशित किया गया है कि झारखण्ड सरकार के द्वारा गुटखे पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस के लोग सादा-पान मसाला के आवागमन में परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। प्रशासन/पुलिस को इस नोटिफिकेशन से भंा्रतियां हो रही है और वे वैसे थोक पान-मसाला कारोबारियों एवं छोटे-छोटे पान दुकानों के सामने परेशानी खड़ी कर रहे हैं जिनके पान मसाला में जर्दा-निकोटिन इत्यादि जरा भी मिलाया नहीं गया है।

 

कारोबारियों ने कहा कि इससे उनके व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है जबकि वे इस नोटिफिकेशन में दिये गये प्रतिबंधित गुटखा इत्यादि के अंतर्गत नहीं आते हैं। इससे इनके प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कामगार के नौकरी पर भी पड़ेगी और इसका असर उनके परिवार जनों को भी होगी। इसलिये कारोबारियों ने अध्यक्ष से आग्रह किया कि इसके लिये उचित कदम उठायें जायें और प्रशासन को इस नोटिफिकेशन से अवगत कराया जाय।

 

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा हम झारखण्ड सरकार के नोटिफिकेशन का अनुपालन करने के लिये बाध्य हैं। लेकिन जो इस नोटिफिकेशन के दायरे से बाहर हैं और इसमें जरा भी जर्दा और निकोटिन मिक्स नहीं है वैसे कारोबारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। अध्यक्ष ने पान-मसाला कारोबारियोें के साथ बैठक में कहा कि अगर पान-मसाला कारोबारी इस नोटिफिकेशन के बिन्दुओं के अंतर्गत नहीं आते हैं तो वे प्रशासन के समक्ष इस मुदद्े को पान-मसाला कारोबारियों के साथ मिलकर उठायेंगे और उन्हें इससे अवगत करायेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि अगर आवश्यकता होगी तो उच्च पदाधिकारियों तक इस मामले को उठायेंगे। कारोबारियों को भी इसके लिये एकजुट रहने की आवश्यकता है।

 

उक्त बैठक में चैम्बर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, सचिव भरत मकानी, पान मसाला कारोबारी विवेक भालोटिया, राहुल चौधरी, आशुतोष, नारायण साहू, मोहम्मद आलम, बापी, शहनवाज, प्रदीप, गोपाल राव, बारीश कुमार साहू, विकास शुक्ला, संदीप दीक्षित, मुकेश मित्तल जुगसलाई के अलावा काफी संख्या में पान मसाला कारोबारी उपस्थित थे।

Related Post