Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

करंट लगने से युवक की मौत, इलाके में शोक का माहौल

जमशेदपुर । परसुडीह थाना क्षेत्र के घाघीडीह जेल रोड स्थित तापड़िया फ्लैट में करंट लगने से 25 वर्षीय बोसेन हांसदा की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ, जब वह ट्रांसफार्मर का काम कर रहा था और करंट की चपेट में आ गया।

 

इलाज के दौरान तोड़ा दम

 

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रविवार सुबह 6 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

परिवार में मातम, पुलिस जांच में जुटी

 

बोसेन हांसदा बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू का निवासी था। वह डीवीसी में एक ठेकेदार के अधीन काम करता था और अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसके तीन बड़े भाई हैं। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

 

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Post