घाटशिला।चाकुलिया थाना क्षेत्र के पाथराघाटी गांव के पास शनिवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में माटियाबांधी निवासी गुरूचरण महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे और उनकी गति काफी तेज थी। पाथराघाटी के पास अचानक दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं, जिससे सवार युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत सभी घायलों को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टर संपा मन्ना ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान धालभूमगढ़ के दोलकी निवासी अजय महतो, सुनील कर्मकार, गणेश महतो और माटियाबांधी निवासी अनिमेश महतो व पिंटू लाल गोप के रूप में हुई है। सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से माटियाबांधी और धालभूमगढ़ के ग्रामीणों में शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त नियमों और जागरूकता की जरूरत है।