Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

युवा इंडियंस (Yi) जमशेदपुर द्वारा एचएस राजकीय विद्यालय, बिर्सानगर में उद्यमिता जागरूकता सत्र का आयोजन*

जमशेदपुर, 11 फरवरी 2025 – युवा इंडियंस (Yi) जमशेदपुर की उद्यमिता शाखा ने एचएस राजकीय विद्यालय, बिर्सानगर में कक्षा 9 के 80 विद्यार्थियों के लिए एक संवादात्मक और प्रेरणादायक उद्यमिता जागरूकता सत्र का आयोजन किया।

 

इस सत्र का संचालन रोहित केडिया, सह-अध्यक्ष, उद्यमिता शाखा, ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता से जुड़ी सोच, समस्या समाधान तथा आत्मनिर्भरता की मूलभूत जानकारी दी। संवादात्मक चर्चा और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को अवसरों की पहचान करने, नवाचारपूर्ण विचार विकसित करने और उद्यमिता को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

इस अवसर पर Yi सदस्य बर्खा खेड़िया केडिया भी उपस्थित थीं, जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद कर सत्र को और अधिक प्रभावशाली बनाया।

 

यह पहल Yi जमशेदपुर की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें युवा मनों को रचनात्मकता, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित कर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने पर जोर दिया जाता है।

Related Post