Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

नक्सलियों ने किया विष्णु साव का अपहरण, हत्या के बाद इलाके में दहशत

चतरा: जिले के लेमबुवा गांव में रविवार (2 फरवरी) की सुबह नक्सलियों ने एक जघन्य वारदात को अंजाम दिया। जंगल में मवेशी चराने गए विष्णु साव का पांच हथियारबंद नक्सलियों ने अपहरण कर लिया और कुछ समय बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर के पास जंगल में हुई, जहां पुलिस को विष्णु साव का शव मिला।

 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की और नक्सलियों की तलाश में सर्च अभियान तेज कर दिया है। इस कायराना हरकत से स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस को यह आशंका है कि विष्णु साव की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है। घटना के बाद चतरा के एसपी विकास पांडेय, एसडीपीओ संदीप सुमन और टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इससे पहले, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ बुधवार को सोनुवा थाना क्षेत्र के नचलदा जंगल में हुई थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, और झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं।

Related Post