Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कपाली ओपी क्षेत्र में चाकूबाजी में मारे गए युवक शव के साथ परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

कपाली :सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के रामू चौक के पास मंगलवार को हुई चाकूबाजी में घायल मोहम्मद शब्बीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से नाराज शब्बीर के परिजनों और स्थानीय बस्तीवासियों ने बुधवार को कपाली ओपी का घेराव किया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

 

सूत्रों के अनुसार, शब्बीर आलम को किसी निजी विवाद के कारण चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। घटना के बाद कपाली पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद घायल शब्बीर को गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

इस घटना के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने कपाली ओपी का घेराव कर हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

Related Post