Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

काशीडीह झगड़ा: बीच-बचाव करने पहुंचे युवक से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर, 29 जनवरी: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में 25 जनवरी को दो गुटों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और एक मिस कारतूस बरामद किया है।

 

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि काशीडीह निवासी सम्राट सिंह इस झगड़े को शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। झगड़े के दौरान पिस्तौल भी लहराया गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। घटना के बाद सम्राट सिंह की शिकायत पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

 

एसएसपी ने दी जानकारी

एसएसपी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। धर्मेंद्र यादव साकची के काशीडीह लाइन नंबर एक का रहने वाला है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया है।

 

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post