Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

आदित्यपुर: अवैध संबंध में पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आदित्यपुर: पुलिस ने 25 जनवरी की रात भाटिया बस्ती में हुए सालडीह बस्ती निवासी रतन गोराई हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी मोनिका गोराई, उसके प्रेमी राजू डे और सहयोगी राहुल तिवारी उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

हत्या की साजिश और क्रूर वारदात

 

एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि मोनिका गोराई का राजू डे के साथ अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर रतन गोराई को मारने की योजना बनाई। 25 जनवरी की रात राजू डे और राहुल तिवारी ने पहले रतन को शराब पिलाई, फिर चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया। इसके बाद पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

 

हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी मोनिका गोराई ने भी अहम भूमिका निभाई। शराब खरीदने के लिए उसने ही पैसे दिए थे और हत्या के बदले 6,000 रुपये राजू डे के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे, जिसके पुख्ता सबूत पुलिस को मिले हैं।

 

हत्या में प्रयुक्त सामान बरामद

 

पुलिस जांच में हत्या में इस्तेमाल चाकू, गला दबाने में उपयोग किया गया भगवा रंग का गमछा, 6 बियर की खाली केन, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल, दो अन्य मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल हीरो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई

 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रविकांत पाराशर, सुरेश राम, विनोद टुडू, सुधांशु कुमार, सहायक अवर निरीक्षक समा सुसारी लकड़ा, महिला आरक्षी जाही मुर्मू, आरक्षी नीतीश कुमार पांडे और शिव शंकर दास सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

 

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हत्याकांड का खुलासा हो गया है और तीनों आरोपियों को **गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Related Post