Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

गम्हरिया सब्जी बाजार में भीषण आग, 20 से अधिक दुकानें जलकर खाक

गम्हरिया:सरायकेला जिले के गम्हरिया सब्जी बाजार में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से 20 से अधिक सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस आगजनी में हजारों रुपए की सब्जियां और दुकानों में रखे अन्य सामान पूरी तरह से नष्ट हो गए। आग लगने की घटना ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों में हड़कंप मचा दिया।

 

दुकानदारों का भारी नुकसान

आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने दुकानदारों को सूचना दी। दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक भारी नुकसान हो चुका था। दुकानदारों के चेहरे पर निराशा और चिंता साफ देखी जा रही थी।

 

फायर ब्रिगेड और पुलिस की देरी

आग लगने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आग बुझाने में सहयोग किया और जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ, उनके नाम दर्ज किए। हालांकि, स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस की देरी पर नाराजगी जताई।

 

स्थायी समाधान की मांग

मौके पर पहुंचे पूर्व पार्षद सचिन कुमार और सोनू सिंह ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से मांग की है कि बाजार में प्लास्टिक के अस्थायी ढांचे के स्थान पर टीन के शेड बनवाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम प्रतिदिन दुकानदारों से मासूल वसूलता है, लेकिन इस प्रकार की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

 

दुकानदारों को मदद की उम्मीद

आगजनी से प्रभावित दुकानदार अब नगर निगम और प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग भी इस घटना को देखते हुए बाजार में बेहतर संरचना और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं।

Related Post