कमलपुर गांव में छापेमारी कर 1138 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में MC Dowells No-01, Royal Stag Whisky, Magic XXX Rum, Royal Gold Cup Empyreal Gold, Kings Gold जैसे ब्रांड की कुल 606.09 लीटर शराब बरामद हुई।
उत्पाद विभाग के अनुसार, यह शराब गोवा की है, जिसकी झारखंड में बिक्री पर प्रतिबंध है। इस शराब की सप्लाई गम्हरिया से पूरे झारखंड में की जा रही थी। छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और मुख्य संचालक गौतम कैवर्तो, गोविंद कैवर्तो और प्रह्लाद कैवर्तो मौके से फरार हो गए। शराब मिट्टी के घर को गोदाम बनाकर वहां रखी गई थी।
अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कमलपुर गांव में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। इससे पहले भी चुनाव के दौरान गम्हरिया पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब जब्त की थी, लेकिन संचालक तब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ओम प्रकाश, रामदेव पासवान, अखिलेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सौदागर पंडित, और गृह रक्षा बल के सदस्य शामिल थे।