Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

चैम्बर ने जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रातः कालीन प्रतिदिन जाम की स्थिति से निबटने हेतु ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन नियुक्त/बहाल करने की मांग की*

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा है कि जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रातः कालीन प्रतिदिन जाम की स्थिति से निबटने हेतु यहां पर प्रतिदिन ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन पुलिस बल नियुक्त/बहाल करने का आग्रह किया है। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

 

चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रातः कालीन (विशेषकर 7.30 से 8.00 बजे के बीच) प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस वक्त जुगसलाई, सुन्दरनगर के स्कूल जाने वाले बच्चों के स्कूल जाने, टाटा स्टील एवं ठेकेदार के कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पहुंचने, टेªन यात्रियों को अपनी टेªन पकड़ने की जल्दी रहती है। वहीं आमजनों के टेम्पो, बस इत्यादि यातायात वाहन भी उसी समय गुजरते है। जिससे भयंकर जाम की स्थिति हो जाती है। इससे कभी-कभी बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैंे कर्मचारी अपने कार्य समय पर ज्वाईन नहीं कर पाते हैं वही रेल यात्रियों की टेªन समय पर स्टेशन नहीं पहुंचने से छूट जाने के मामले सामने आते हैं। इन परिस्थितियों के बावजूद वहां पर ट्राफिक व्यवस्था संभालने के लिये ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन उपलब्ध नहीं होता है, जिससे ऐसी स्थिति बन रही है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर यहां पर ट्राफिक कंट्रोल हेतु प्रतिदिन ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन पुलिस बल की अति आवश्यकता है इसलिये वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, भा.पु.से. से इसकी मांग की गई है।

 

उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि पूर्व में इस स्थान पर भीड़भाड़ एवं जाम की ऐसी स्थिति के कारण कई दुर्घटनायें भी घटित हो चुकी है और एक स्कूली बच्चे की जान भी जा चुकी है।

 

चैम्बर के पदाधिकारियो उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, एके श्रीवास्तव जी ने भी वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुये कहा है कि उक्त स्थान पर प्रातः कालीन समय पर एक घंटे ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन के पुलिस वाले ट्राफिक व्यवस्था को संभालने के लिये उपलब्ध रहें तो ऐसी परिस्थ्तिियों से आमजनों को राहत मिलेगी। इसलिये जनहित में उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुये इस स्थान पर प्रातः कालीन ट्राफिक पुलिस या पीसीआर वैन पुलिस वालों की नियुक्ति/बहाल की जानी चाहिए।

Related Post