घाटशिला:श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के कालियाम पंचायत स्थित लताघर गांव में शुक्रवार सुबह भूमि विवाद के चलते एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी और भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी कुशल मांडी ने अपने बड़े भाई लखन मांडी (70) और उनकी पत्नी सोमवारी मांडी (65) पर कुदाल से हमला किया। इस हमले में लखन मांडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सोमवारी मांडी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद कुशल मांडी ने श्यामसुंदरपुर थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल सोमवारी मांडी को इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, लखन मांडी और उनकी पत्नी खेत में सिंचाई कर रहे थे। उसी समय कुशल मांडी वहां पहुंचा और कुदाल से दोनों पर हमला कर दिया। घटना के बाद कुशल मांडी अपने घर गया और फिर थाना जाकर सरेंडर कर दिया।
घटना की सूचना पाकर घाटशिला के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या में इस्तेमाल कुदाल की तलाश कर रही है।
इस घटना से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद को हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है।