राँची।राँची शहर में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस कई तरह की कारवाई कर रही है।इसी कड़ी में राँची पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए छेड़खानी के आरोपी फिरोज अली को फरारी के क्रम में पनाह देने वाले मो जसीम को भी गिरफ्तार कर लिया है।कोतवाली पुलिस ने मो जसीम को स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी मो फिरोज अली को पनाह और छिपने में सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं मो फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के अन्य लोगों को भी चिन्हित किया गया है। सबकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा।फिरोज के द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हुए सीसीटीवी सामने आने के बाद यह मामला सामने आया था। जब फिरोज की पहचान हो गई तो वह फरार हो गया, इस दौरान उसे जसीम जैसे लोगों ने यह जानते हुए भी पनाह दिया था कि वह एक घिनौने अपराध का वांटेड है। फिरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उसके सिर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
पूरा मामला राँची के एक गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है। सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार फिरोज स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता था। स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया। जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार एक फिरोज स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है, उनके साथ छेड़खानी भी करता है।स्कूल का समय सुबह होता है उस समय सड़क पर भीड़ भाड़ नहीं रहती है उसी का फायदा उठाकर फिरोज छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था।
बता दें पूरे मामले ने इतना तूल पकड़ा की इस मामले में दो थाना प्रभारी सहित 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड हो गए।मामले की जांच को लेकर राँची आईजी, डीआईजी और एसएसपी भी स्कूल तक गए थे।इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित छह पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए थे।