झारखण्ड: गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के कबरीबाद कोयला खदान में शनिवार को हुए चाकूबाजी की घटना ने ग्रामीणों को आक्रोशित होने पर मजबूर कर दिया।हालात ऐसे भी हो गए कि जब घटनास्थल पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत पुलिस जवानों ने दो आरोपियों को दबोचा तो उग्र भीड़ दोनों युवकों को मारने पर उतारू थी। लेकिन एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने सुझबुझ से काम लेते हुए दोनों आरोपियों को भीड़ हटाकर पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाना ले जाने में सफल रहे।जानकारी के अनुसार दोनो आरोपी शहर के बरवाडीह फाटक के समीप रहने वाले है। चाकूबाजी की घटना में करीब दर्जन दूसरे समुदाय के युवक शामिल था।लेकिन पुलिस ने मामले को सूझबूझ ग्रामीणों को समझाकर शान्त करा दिया है।वहीं पुलिस इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं।बताया जाता है कि कबीरबाद कोयला खदान के समीप चिलगा गांव निवासी दामोदर यादव खदान के समीप खड़े थे। शाम को करीब पांच बजे अंतिम राउंड का कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग मैनेजर को खदान में कोयला उत्खनन के लिए ब्लास्ट कराना था। लिहाजा, ब्लास्टिंग मैनेजर ने पहले युवकों से वहां से हटने को कहा।समझाया कि ब्लास्ट से उन्हें चोट लग सकता है। इसलिए सभी यहाँ से हट जाए, लेकिन जब सारे युवक नहीं माने तो दामोदर यादव ने युवकों को समझाया कि ब्लास्टिंग से उन्हें चोट लग सकता है।इसी बात पर युवकों ने दोनों को गाली गलौज करना शुरू किया।बहसबाजी होने पर और ग्रामीण जुट गए।कुछ ग्रामीण युवकों को खदेड़ कर भगाया। उसके बाद कुछ घंटे बाद करीब दर्जन भर युवक अलग अलग बाइक से दुबारा पहुंचे और दामोदर यादव पर उसके घर के सामने उन पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई बार चाकू से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद माहौल और भड़क गया।दामोदर यादव के साथ उसके गांव के कई ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंचे, तब तक दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई। इस बीच एसडीपीओ और मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर माहौल को शांत कराया।इस दौरान दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले जाने लगे।इधर चाकूबाजी के बाद ग्रामीण भड़के गए और दोनों आरोपी के साथ मारपीट पर उतारू थे।लेकिन पुलिस ग्रामीणों से बचाकर दोनो युवकों को ले गई।वहीं घायल दामोदर यादव को सदर अस्पताल में इलाज भर्ती कराया लेकिन वहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।