Breaking
Sat. Mar 22nd, 2025

दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस अलर्ट पर लेकिन अपराधियों का खौफ कायम

रांची: नामकुम के कवाली रामपुर इलाके में शनिवार को जमीन कारोबारी मधु राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

घटना का विवरण:

 

मधु राय अपने काम से कहीं जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

 

पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हत्या:

 

हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड के समय झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय के पास भारी पुलिस बल तैनात था, जहां पुलिस दो दिनों से कैंप कर रही थी। इसके बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर हत्या को अंजाम दिया, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में आ गई है।

 

जांच और संभावित कारण:

 

नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

 

इलाके में दहशत और नाराजगी:

 

दिनदहाड़े हुई इस हत्या से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वे पुलिस की लापरवाही पर आक्रोशित हैं और दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Related Post