Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

पीआरसी के दौरे पर पहुंचे जनरल आफिसर कमांडिंग, ट्रेनिंग और विकास कार्यों का लिया जायजा

रामगढ़। पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए झारखंड एवं बिहार सब एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग मेजर जनरल विकास भारद्वाज पहुंचे। यहां उन्होंने लगातार दो दिनों तक दौरा किया और हर बिंदु पर जांच की। उन्होंने इस दौरान ऑपरेशन की तैयारी, ढांचागत विकास कार्य और अग्निवीरों के प्रशिक्षण मानकों की समीक्षा की। साथ ही पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में अत्याधुनिक प्रशिक्षण और प्रशासनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। अपने दौरे पर उन्होंने अग्नि वीरों से भी बात की। साथ ही उन्हें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और राष्ट्र की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का आवाह्न किया। इस दौरान प्लास्टिक मुक्त पहल के तहत पीआरसी में जनरल आफिसर कमांडिंग द्वारा प्लास्टिक श्रेडिंग और बेलिंग मशीन का भी उद्घाटन किया गया। यह हरित पल के तहत और प्लास्टिक मुक्त भविष्य की दिशा में एक बढ़ता कदम साबित होगा। रामगढ़ की अपनी यात्रा से पहले जनरल आफिसर कमांडिंग ने तिलैया सैनिक स्कूल का भी दौरा किया। उन्होंने स्कूल के क्रेडिट और संकाय सदस्यों से भी बातचीत की। स्कूल के वार्षिक पत्रिकाओं का विमोचन कर उन्होंने स्कूल की व्यवस्था के बारे में भी जाना।

Related Post