Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

हल्दीपोखर में चोरी के मामले का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में 1 नवंबर को मो. नसीम अख्तर के घर से लगभग 2.80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के ज़ेवरों की चोरी का पुलिस ने गुरुवार शाम को खुलासा किया।

 

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के आरोपियों का गिरोह बाइक (संख्या जेएच05डीपी/2168) से जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर क्षेत्र में घूम रहा है और वे पुनः चोरी की योजना बना रहे हैं।

 

मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस को देख एक युवक बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। उसने अपना नाम अजय मल्लाह (निवासी बागबेड़ा पोस्ता नगर) बताया और चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की।

 

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए ज़ेवरात को जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित अशोक कुमार जैन के पास से बरामद किया। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में अशोक कुमार जैन और अजय मल्लाह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

छापेमारी टीम में डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, सब इंस्पेक्टर सिदो मुर्मू और पुलिस बल शामिल थे।

Related Post