Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

सड़क दुर्घटना में मासूम बच्चे की मौत, पिता घायल

कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत चाराडीह के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मासूम बच्चे की मौत हो गयी जबकि पिता घायल हो गए. मृतक बच्चे की पहचान मिस्टर भव्य कुमार सिंह (उम्र 4 वर्ष पिता रौशन सिंह) और घायल की पहचान रौशन सिंह (उम्र, 45 वर्ष ग्राम रजौली) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अपने रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने तिलैया पहुंचा था. वापसी में पत्नी को रजौली की बस में बिठाकर स्वयं अपने बेटे को लेकर बाइक से रजौली बिहार जा रहे थे. चाराडीह के समीप एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना में घायल रौशन सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दर्दनाक घटना की खबर से बच्चा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है.

Related Post