Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर चुनावी छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप

जमशेदपुर।जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर उनकी छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी छवि खराब करने के लिए हिंदू-मुस्लिम के एडिटेड वीडियो का सहारा लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरयू राय ने धार्मिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक तिकड़म के माध्यम से चुनाव में छलपूर्वक जीत हासिल की।

 

पूर्व मंत्री ने आशंका जताई कि सरयू राय चुनावी प्रतिद्वंद्विता के कारण जमशेदपुर के विकास कार्यों को बाधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरयू राय मानगो फ्लाईओवर निर्माण, एमजीएम अस्पताल की सेवाओं और स्वर्णरेखा नदी में प्रस्तावित रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना को रोकने का प्रयास कर सकते हैं।

 

बन्ना गुप्ता ने सरयू राय से जनता के हित में शुरू किए गए विकास कार्यों को जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं और सरयू राय को उनकी जीत पर बधाई देता हूं। लेकिन यदि जनता से जुड़े किसी भी विकास कार्य को रोकने या धीमा करने का प्रयास किया गया तो मैं इसका हर कदम पर विरोध करूंगा।”

Related Post