Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

आदिवासी उरांव समाज संघ की बैठक संपन्न, हड़बोडी 22 दिसंबर को*

चाईबासा:आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा की एक बैठक कुड़ुख सामुदायिक भवन,पुलहातु में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की ने की l बैठक में इस वर्ष मनाए गए कर्मा त्यौहार एवं त्योहार के उपलक्ष्य में आयोजित हुए फुटबॉल प्रतियोगिता सह-मिलन समारोह की समीक्षा की गई l साथ ही साथ आयोजन में हुए आय-व्यय का संपूर्ण ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया l अध्यक्ष संचू तिर्की ने त्यौहार एवं आयोजन की समीक्षा करते हुए सभी सहयोगकर्ताओं का आभार प्रकट किया l इसके पश्चात बैठक में प्रत्येक वर्ष होने वाले हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया गया एवं हड़बोडी कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई l विदित हो कि प्रत्येक वर्ष के पौष माह (कृष्ण पक्ष) के आरंभ से तीसरे, पांचवे,या सातवें दिन में इस हड़बोडी अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l सचिव अनिल लकड़ा ने जानकारी दी की उरांव समुदाय में यह प्रथा रही है कि समाज के द्वारा निर्धारित विशेष तिथि को हड़बोडी का कार्यक्रम संपन्न किया जाता है, जिसमें समाज के सभी घर के लोग सामूहिक रूप से मसना घाट (कब्रिस्तान) जाकर अपने-अपने पूर्वजों के कब्र में उनका आह्वान कर पूजा-पाठ करते हैं एवं उन मृतात्माओं के शांति हेतु प्रार्थना करते है l इस परंपरा के अनुसार इस वर्ष 16 दिसंबर से पौष माह (कृष्ण पक्ष) आरंभ हो रहा है, इसके सातवें दिन अर्थात 22 दिसंबर 2024 दिन (रविवार) को उरांव समुदाय का हड़बोड़ी अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l उस दिन अर्थात 22 दिसंबर 2024 को उरांव समुदाय के प्रत्येक परिवार के लोग सामूहिक रूप से अपने-अपने पूर्वजों की कब्रों में जाकर मृतात्माओं की शांति हेतु अनुष्ठान संपन्न करेंगे l मसना कमिटी निर्धारित तिथि के पूर्व पूरे मसना (शमशान) के साफ-सफाई एवं रंग,रंगाई,पुताई का कार्य को संपन्न करने हेतु आवश्यक पहल करेंगे l बैठक को सफल बनाने में लालू कुजूर ,बाबूलाल बरहा, दुर्गा खलखो,लक्ष्मण बरहा,कृष्णा टोप्पो,पन्नालाल कच्छप,राजु कच्छप,गणेश कच्छप,चमरू लकड़ा,सुमित बरहा,ईशु टोप्पो,बिक्रम खलखो,राजकमल लकड़ा,बिष्णु मिंज,मोहन बरहा, सोमरा बाड़ा,धीरजलाल बरहा,तेजो कच्छप,ननकी लकड़ा,सावित्री कच्छप,किरण नुनिया,भीम बरहा एवं नरेश कुजूर मुख्य रूप से उपस्थित थे l

Related Post