गुवा।नोवामुंडी कॉलेज नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देश पर 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश सिंह की अध्यक्षता में छात्र- छात्राओं को संविधान की सपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ मुकेश ने छात्र- छात्राओं को संबोधित कर कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और इसे उसी दिन संविधान सभा द्वारा स्वीकृत कर लिया गया। इसलिए हम सभी भारतीय प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाते हैं। उन्होंने संविधान की विशेषता बतलाते हुए एमएलकहा कि भारतीय संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है। यह एक लिखित दस्तावेज है जो नागरिको के अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारण करने वाले ढांचे को निर्धारित करता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रो कुलजिन्दर सिंह, साबिद हुसैन, परमानन्द महतो, धनी राम महतो, नरेश पान, तन्मय मंडल, दिवाकर गोप, अमरजीत लागुरी,सुमन चातोम्बा, हीरा चातोम्बा, भवानी कुमारी, शान्ति पुरती , दयानिधि प्रधान, गुरु चरण बालमुचू सहित काफी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।