Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

पटमदा में दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

जमशेदपुर।आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पटमदा के रंगाटांड़ फुटबॉल मैदान में 100 से अधिक दिव्यांगों और उनके परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर रंगाटांड़ स्कूल प्रांगण में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का भी आयोजन हुआ।

 

इस शिविर में लगभग 100 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें से 35 मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन रोगियों का ऑपरेशन 27 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा, जिसमें लेंस प्रत्यारोपण भी शामिल होगा।

 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को ठंड से राहत और नेत्र स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने सराहा।

Related Post