Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

25वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति की तैयारियां पुरी

25वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति की तैयारियां पुरी

जुगसलाई में कलश यात्रा आज, बिष्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवम्बर को होगा कार्यक्रम

Rani Sati Satsang Committee’s preparations for the 25th Mangsir Navami festival are complete

। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा दो दिवसीय 25वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव श्री राम मंदिर, बिष्टुपुर में 23 और 24 नवम्बर (शनिवार और रविवार) को धुमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। शुक्रवार की शाम को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर में समिति की महिलाओं द्धारा मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने दादी जी को मेंहदी लगायी और कलश सजाया। दादी जी का भजन गाते हुए महिलाओं ने भी एक-दूूसरे को मेंहदी लगायी।

समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह महोत्सव समिति की 25वीं रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। 23 नवंबर शनिवार को सुबह 8 बजे जुगसलाई दादी मंदिर से कलश शोभायात्रा निकलेगी। इसी दिन दोपहर दो बजे से बिष्टुपुर राम मंदिर में सामूहिक रूप से 1100 महिलाओं द्वारा दादी जी का मंगल पाठ किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल ने बताया कि मंगल पाठ के लिए कोलकाता से स्वाति अग्रवाल आ रही हैं। दूसरे दिन 24 नवंबर रविवार को श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। रविवार को भजन संध्या में कोलकाता से शुभम-रूपम की जोड़ी, फरीदाबाद से वंश-अंश की जोड़ी और रानीगंज से श्वेता रूनझुन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मनीष केडिया, दिलीप रिंगसिया और गोविंद भारद्वाज ने दादी भक्तों से इस महोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया हैं।

Related Post