मध्य विद्यालय गुवासाई में अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया,बच्चों के बीच किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
गुवा ।अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवासाई के मध्य विद्यालय में बच्चों को अपने अधिकारों को लेकर एस्पायर संस्था के द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए चित्र बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच किया गया।
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मध्य विद्यालय गुवासाई के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुकदेव प्रधान ने कहा कि बाल अधिकार,18 साल से कम उम्र के बच्चों के मौलिक अधिकार और स्वतंत्रताएं हैं। ये अधिकार हर बच्चों पर लागू होता हैं, चाहे बच्चे की जाति, रंग, लिंग, पंथ या कोई और स्थिति कुछ भी हो। वैसे बच्चे जो अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे हैं उन्हें चिन्हित कर इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दें, जिससे वैसे बच्चों को सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक मदद मिल पाए। कार्यक्रम के अंत में चित्र बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जोंगा पूर्ति, द्वितीय मनीषा पान तथा तृतीय स्थान में समीर चातोम्बा रहा। तथा चौथे स्थान पर नीतू दास, लक्ष्मी पूर्ति, सोहन जोंकों रहा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम साईबा पात्रों एवं द्वितीय सावित्री कुमारी रहीं। रेम्स प्रतियोगिता में प्रथम कुमकुम कुमारी पान, द्वितीय निकिता पूर्ति एवं तृतीय स्थान में चांदमनी पूर्ति रहीं। इस मौके पर स्पायर टीम सहित नीलम समद,गीता देवी,अनुराधा राव,वंदना शर्मा,रजनी पूर्ति,सुमित्रा पूर्ति,लता कर्मकार,संजू कर्मकार,ललिता ,जीपी सीएम,कृष्ण दास,पूनम दास,विनीता दास सहित अन्य मौजूद थे।