पटमदा: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के जुगसलाई विधानसभा सीट से प्रत्याशी विनोद स्वांसी के समर्थन में शुक्रवार को बोड़ाम में आयोजित विशाल महासंकल्प सभा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर दिया। सभा की सफलता से जहां समर्थकों का जोश ऊंचाई पर था, वहीं देर शाम तक कार्यक्रम जारी रहने पर चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। एफएसटी की शिकायत के बाद बोड़ाम थाना में पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो और प्रत्याशी विनोद स्वांसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग से कार्यक्रम के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक की अनुमति ली गई थी। लेकिन टाइगर के नाम से मशहूर जयराम महतो शाम 6.30 बजे सभा स्थल पहुंचे और कार्यक्रम शाम 7.30 बजे समाप्त हुआ। जुगसलाई सीट से प्रमुख प्रतिद्वंदी दल आजसू ने इसकी ऑनलाइन शिकायत लगातार चुनाव आयोग में दर्ज करवाई थी।
जहां जयराम महतो के लिए यह घटना कोई नई नहीं है, वहीं राजनीति में पहली बार कदम रखने वाले विनोद स्वांसी के लिए यह संभवतः पहला कानूनी मामला है। विनोद स्वांसी, जिन्होंने अपने जीवन में पहले कभी किसी आपराधिक प्रकरण का सामना नहीं किया था, अब इस मामले में आरोपित हुए हैं।