Mon. Oct 14th, 2024

भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन के नेतृत्व में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी की विशेष उपस्तिथि में बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया

आज भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के द्वारा मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन के नेतृत्व में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी की विशेष उपस्तिथि में बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया । इस ज्ञापन के माध्यम से जुगसलाई थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती के लगभग 600 घरों में शीघ्र बिजली उपलब्ध करवाने का मांग की गई । भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बलदेव बस्ती के लोग हमेशा से जुगसलाई विधानसभा के वोटर हैं और ये बस्ती बहुत पुरानी बस्ती है परंतु आज तक इस बस्ती में बिजली का कनेक्शन नही पहुंचा । कोई भी विभाग आज तक इन बस्तीवासियों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का प्रयास नही किया । मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन ने कहा कि आज के इस युग में भी वंहा के लोग बिजली से वांछित हैं और अंधेरे में अपना जीवन व्यापन कर रहे हैं । पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने कहा कि बस्ती के लोग भी अंधेरे से मुक्त हो कर रौशनी में अपना जीवन व्यतीत कर सकें इस हेतु विभाग को त्वरित कार्यवाही करते हुए वंहा बिजली जल्द से जल्द पहुंचाने को ले कर कार्य करना चाहिए । महाप्रबंधक ने बातों को सुना एवं अपने विभाग के लोगों से बात कर इस मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान की, कार्यवाही के लिए आगे अपने विभाग को प्रेषित किया एवं आश्वस्त किया कि जैसे ही नए एजेंसी को टेंडर होगा वैसे ही बस्ती में बिजली के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से गणेश रविदास, शिव शर्मा, वजय सोय, ललिता गोस्वामी, विजय हेम्ब्रम रितेश कर्मकार, संजय दास, एवं बस्ती के लोग उपस्तिथ थे ।

Related Post