दुमका में आज एक दर्दनाक हादसा घटित हुई। यहां गांधी मैदान के लोहे का मेन गेट गिरने से उसमें दबकर एक 12 वर्षीय बच्चे आशीष कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर रोड जाम कर दिया
स्थानीय निवासी जयंत सिन्हा ने बताया कि तीन बच्चे गांधी मैदान के गेट के पास खेल रहे थे। अचानक मुख्य गेट में लगा लोहे का ग्रील गिर गया। घटना में एक बच्चा गेट के नीचे दब गया। सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य बच्चे भी घायल हो गए।
आक्रोशित लोगों ने संवेदक और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आशीष कुमार घर का इकलौता चिराग था जो संवेदक और प्रशासन की लापरवाही के कारण आज मौत के मुंह में समा गया। घटना के बाद से लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक ने अपने लाभ के लिए किसी तरह गेट को खड़ा कर दिया था, जिसका खामियाजा आज एक बच्चे को जान देकर भुगतना पड़ा।