Wed. Sep 11th, 2024

जेवर उडाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल   !

कोडरमा :जिले के सतगावां में जालसाजी कर जेवर उड़ाने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मरचोई निवासी पंकज सिंह ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सतगावां थाना कांड संख्या 61/24 जालसाजी कर घर से जेवर एवं पैसा की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. मामले को लेकर 24 घंटे के अंदर प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शमशाद (उम्र 31 वर्ष) व मोहम्मद चुन्नू आलम (उम्र 44 वर्ष) दोनों साकिन तकियापर थाना बुंदेलखंड नवादा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पासवान, आरक्षी अशोक कुमार, आरक्षी पवन कुमार, चालक मोहम्मद शहवाज के अलावा अन्य लोग शामिल थे. ठग आरोपी तांत्रिक के वेश में फाईलेरिया बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ज्वेलरी की ठगी करने वाले चोर मामा भांजे को सतगावां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्वर्ण व्यवसायी विक्की कुमार पर ठगी के करीब 15 लाख रुपये के सोने के जेवरात खरीदने का आरोप लगाया. ठग नवादा शहर के आजाद नगर तकिया पर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रह कर तांत्रिक का रूप धारण कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था.

Related Post