रांची-:रांची के धुर्वा बस स्टैंड के पास पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्हें तुरंत पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों वेद प्रकाश सिंह बस स्टैंड के पास मौजूद थे, तभी अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। गोली उनके गर्दन में लगी, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
धुर्वा थाने की पुलिस ने बताया कि वे सभी बिंदुओं पर जांच की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है ।ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी गई हो सकती है।
वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए, लेकिन उन्होंने एक पिस्टल घटनास्थल पर छोड़ दी थी।
इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापे मारी की और अपराधियों की धड़पकड़ में लग गई थी।